अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2020

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2020

योग अपनाएंगे कोरोना को हराएंगे जनपद सोनभद्र में आज उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए घर पर ही रहकर आज जिले के स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर,स्काउट मास्टर,गाइड कैप्टन ने योग करके संदेश दिया कि योग को हम सभी को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।तभी जाकर इस दिवस की महत्ता सिद्ध हो पायेगी,साथ ही स्काउट गाइड ने संकल्प लिया कि हम खुद योग करेंगे और दूसरों को भी योग करने के लिए प्रेरित करेंगे।आज योग दिवस के अवसर पर योग करने वालों में सुनील कुमार सिंह जिला संगठन आयुक्त,सैयद अनवर हुसैन जिला प्रशिक्षण आयुक्त,शुभम कुमार सोनी अध्यक्ष युवा समिति/कैमूर स्वतंत्र स्काउट दाल सोनभद्र, सुनील कुमार शर्मा अनपरा,मनीष पटेल ओबरा,रजनी प्रजापति ओबरा,संतोष कुमार तिवारी घोरावल, विमलेश कुमार गुप्ता चुर्क,शैलेन्द्र कुमार मिश्र रेणुकूट दीपक कुमार यादव बीजपुर,अनिता कुमारी दुद्धी,रवि सिंह रेणुकूट,राहुल कुमार गुप्ता रेणुकूट,तारा सिंह म्योरपुर, देव कुमार बीजपुर,संतोष कुमार बीजपुर,पूजा शर्मा, सूर्य कुमार शर्मा ,प्रदीप कुमार,शिवम कुमार,सूरज कुमार,शुभम यादव,शुभम पाठक,शिवम कुमार,विकास कुमार,सत्यम कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।...शुभम कुमार सोनी अध्यक्ष युवा समिति, कैमूर स्वतंत्र स्काउट दाल सोनभद्र
Number of participants
27
Service hours
27
Topics
Youth Programme
Youth Engagement
Growth
Global Support Assessment Tool
Good Governance
Legacy BWF

Share via

Share