बून्दी स्काउट कमिश्नर ने बाँधे परिण्डे की सराहना
भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में चलाए जा रहे एक परिंदा मेरा भी अभियान के तहत सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग बूंदी में कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश गोस्वामी ने परिसर में परिंडे बांधकर कहा कि स्काउट गाइड सेवा व समर्पण में अद्वितीय है उन्होंने कहा कि प्रकृति सबसे बड़ी शिक्षक है जो अपने कठोर अनुशासन के नियमों से हमें बहुत कुछ सीख देती है इसे हमें आत्मसात करना चाहिए इस अवसर पर शिक्षा विभाग कार्यालय को रोवर दल द्वारा सैनिटाइज किया गया। कार्यक्रम समन्वयक सर्वेश तिवारी ट्रेनिंग काउंसलर बुद्धि प्रकाश पुंडीर यूनिट लीडर शुभम गोयल शहीद प्रमोद श्रृंगी लोकेश कुमार सैनी बंटी किशन गोपाल सैनी उपस्थित रहें।