"वाहन रैली के जरिए स्काउट गाइड ने दिया कोरोना से बचने का संदेश से जागरूक किया"# BSG DHQ Jodhpur Rajasthan India#
राज्य सरकार के द्वारा संचालित कोरोना महामारी की रोकथाम अभियान के तहत आम जनों को स्वयं की सुरक्षा के लिए स्वयं की जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वधान स्काउट गाइड इन रोवर रेंजर द्वारा गुरुवार को राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय से जालोरी गेट तक आयोजित जनचेतना दो पहिया वाहन रैली को संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा जोधपुर संभाग एवं मंडल चीफ कमिश्नर प्रेमचंद जी सांखला दोबारा "हरी झंडी" दिखाकर रवाना किया। डॉ सिद्धार्थ लोड़ा , डॉक्टर संगीता लोड इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि थे।
स्लोगन एवं नारा युक्त तख्तियां के साथ यह वाहन / मो पेड़ रैली लीडर ट्रेनर शकुंतला पांडे ,लीडर ट्रेनर शशि शर्मा, एवं यूनिट लीडर पदमाराम चौधरी के नेतृत्व में दो गज की दूरी है बहुत जरूरी ,घर से बाहर जब भी जाना मास्क जरूरी पहन कर जाना , बार-बार हाथ को धोना, जैसे संदेश के साथ न्यू गवर्नमेंट स्कूल से पावटा, हाई कोर्ट ,नैनी बाई के मंदिर ,पब्लिक पार्क ,नई सड़क ,महात्मा गांधी अस्पताल ,से होते हुए जालोरी गेट पर स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर पर सप त हुए।
इस अवसर पर सीओ गाइड सुयश लोड़ा पूर्वा प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बी. आर बंसीवाल, इंद्रजीत त्रिपाठी, रशीद खान, शैलेश जोशी , शि खा सागवान सहित विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहे ।
इस जागरूकता अभियान रैली न्यू गवर्नमेंट विद्यालय
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय
श्री पुष्टिकर महिला महाविद्यालय
सुरभि ओपन रेंजर टीम के रोवर रेंजर ने भागीदारी की।
रैली के संचालन में रोवर नवनीत सिंह, गोविंद राम, इराक खान, मोहब्बत शौकत, कुलदीप, शाहबाज खान, अमन बेलिम, केरा राम ,कपिल शर्मा, सवाई सिंह, रेंजर में मेट तरुणा मेघवाल , प्रिया शर्मा, किरण, माया मेघवाल, भागीदारी निभाई।
रेंजर मेट सुमन दाधीच
श्री पुष्टिकर महिला महाविद्यालय जोधपुर।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड
girl's guide headquarter Jodhpur