swachhata Chetna rally

swachhata Chetna rally

स्काउट्स गाइड्स ने निकाला स्वच्छता चेतना मार्च जिला कलेक्टर एवं कोर्ट परिसर की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश, शिक्षा अधिकरियों ने भी किया श्रमदान उत्कृष्ट कार्य कर रहे है स्काउट गाइड- एडीएम अग्रवाल झुंझुनू, 06 मार्च ः राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान मेंं आयांजित स्वच्छता चेतना कार्यक्रम के अन्तर्गत स्काउट गाइड्स ने स्काउट गाइड जिला मुख्यालय से कलेक्टर कार्यालय परिसर तक स्वच्छता चेतना मार्च निकालकर स्वच्छता चेतना का संदेश दिया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय स्वच्छता चेतना प्रोग्राम के अन्तर्गत जिलेभर के चयनित विद्यालयों के स्काउट्स ने स्वच्छता चेतना मार्च निकालकर जन सामान्य को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता चेतना मार्च को सी.ओ.स्काउट महेश कालावत एवं सी.ओ. गाइड सुभिता गिल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो रैली के रूप में कारूण्डिया रोड़, स्टेट बैंक,बस स्टैण्ड,नगरपरिषद्,कोर्ट सर्किल होते हुये कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचा। कलेक्ट्रेट परिसर की की सफाई ः- सी.ओ. कालावत ने बताया कि स्काउट्स गाइड्स ने कलेक्ट्रेट परिसर, न्यायालय परिसर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय परिसर, पुलिस अधिक्षक कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों परिसरों से पॉलिथीन, खरपतवार, कचरा, रेपर सहित अन्य वस्तुओं को हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र कुमार अग्रवाल , जिला शिक्षा अधिकारी मा.शिक्षा अमरसिंह पचार, ए.डी.ईओ. कमलेश तेतरवाल, ए.डी.ई.ओ. महेश सिलायच ने स्काउट गाइड द्वारा किये गये कार्याे की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं स्काउट्स गाइड्स के साथ फोटो खिंचवाकर, सेल्फी लेकर उत्साहवर्धन किया। ए.डी.एम. राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने स्काउट्स गाइड्स को संबोधित करते हुये कहा कि स्काउटिंग सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाला बेहतरीन संगठन है, यहां नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं में संस्कारों का बिजारोपण किया जाता है। शिक्षा अधिकारियों ने किया श्रमदान ः- स्काउट गाइड के बालक बालिकाऎं जब कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मा. शिक्षा कार्यालय के सामने आये तो जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मूल्यांकन समिति के जिला संयोजक कमलेश तेतरवाल तथा शैक्षिक प्रकोष्ट अधिकारी महेश कुमार सिलायच अपने आपको रोक नही पाये और सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने नेतृत्व में श्रमदान कर रहे स्काउट गाइड कें साथ तीनो शिक्षा अधिकारी भी श्रमदान करने लगे। इस अवसर पर ए.डी.ई.ओ कमलेश तेतरवाल ने कहा कि ऎसे स्वच्छता चेतना के अभियान समय -समय पर किये जाने चाहिए। सी.ओ.स्काउट के अनुसार स्काउट्स गाइड्स द्वारा स्वच्छता चेतना के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाते है। जन सामान्य से अपील की गई कि घर का कचरा निर्धारित कचरा पात्र अथवा नगरपिरषद के ऑटो टीपर में ही डालें। इस अवसर पर स्काउट प्रभारी रामानन्द आजाद एवं राष्ट्रपति अवार्ड रोवर विकास गुर्जर एवं विजय कुमार गर्वा, संयुक्त सचिव नवलगढ़ सुमन डारा, गाइड प्रभारी अंजू सैनी, स्काउट प्रभारी बुहाना नरेश सिंह तंवर, स्काउटर विनोद कुमार, स्काउट टीचर हेमराज, mop कोर्डीनेट्रर सौरव केडीया ,रोवर दिनेश कुमार के नेतृत्व में सैंकड़ो स्काउट्स गाइड्स ने श्रमदान किया। सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने सभी का आभार प्रकट किया।
Started Ended
Number of participants
40
Service hours
80
Location
India
Topics
Youth Programme
Legacy BWF
Good Governance

Share via

Share