स्काउट गाइड के द्वारा किया गया खाद्य सामग्री राशन वितरण
कोरोना के इस भीषण काल मे सभी कुछ न कुछ मदद करने में लगे हुवे है। उसी क्रम में स्काउट गाइड के द्वारा भी आगे आकर जरूरत मन्दो को राशन किट का वितरण किया गया। जिसमें आटा , चावल , नमक , तेल , दाल , चायपत्ती इत्यादि है ।पदाधिकारियों द्वारा सभी कार्यकत्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।