प्यासों को पिलाया पानी
Profile picture for user Vijay Kumar Garwa_1
India

प्यासों को पिलाया पानी

इस गर्मी के मौसम में हर कोई बस पानी की मांग करता है। और हम स्काउट गाइड हर वर्ष की भांति इस बार भी इस अभियान को आगे बढा रहे है। हमने जब स्पेशल श्रमिक ट्रैन के चलने की बात आई तो हमने भी हमारी प्याऊ वहा लगा दी। और इस प्याऊ से रात 11 बजे तक पानी पिलाया जब तक कि ट्रैन रवाना हुवी। ओर सभी प्रवासी मजदूरो ने इस अभियान को बहूत सराहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इन स्काउट कोरोना योद्धाओं की खूब प्रशंसा की।
Number of participants
20
Service hours
120
Location
India
Topics
Youth Programme
Youth Engagement
Personal safety
Legacy BWF

Share via

Share