प्यासों को पिलाया पानी
इस गर्मी के मौसम में हर कोई बस पानी की मांग करता है। और हम स्काउट गाइड हर वर्ष की भांति इस बार भी इस अभियान को आगे बढा रहे है। हमने जब स्पेशल श्रमिक ट्रैन के चलने की बात आई तो हमने भी हमारी प्याऊ वहा लगा दी। और इस प्याऊ से रात 11 बजे तक पानी पिलाया जब तक कि ट्रैन रवाना हुवी। ओर सभी प्रवासी मजदूरो ने इस अभियान को बहूत सराहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इन स्काउट कोरोना योद्धाओं की खूब प्रशंसा की।