Let us LOVE the WORLD to PEACE
Date- 10.04.2019
64th #GM #AWARD #RAILWAY #WEEK
2019
Dance performed by DHANBAD DIVISION
(#Netaji #Group #GOMOH)
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।
पटना। बापू सभागार में बुधवार को 64 वा रेल सप्ताह समारोह का आयोजन कर 25 रेल अधिकारियों समेत 169 रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह का उद्घाटन करते हुए महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय रेल को देश की जीवनरेखा होने का गौरव प्राप्त है। इस वर्ष 137.4 मीलियन टन माल लदान करते हुए अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं। धनबाद मंडल वर्ष 2018-19 में 100 मीलियन टन लदान करने वाले भारतीय रेल के चार मंडलों में प्रथम रहा है। इसी तरह ट्रेनों के समय पालन में भी गुणात्मक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल की प्रारंभिक आय में 15.45 फीसद की वृद्धि हुई है, जो भारतीय रेल में दूसरी सबसे बड़ी वृद्धि है।
महाप्रबंधक ने कहा कि इस वर्ष 270 किलोमीटर नई लाइन,600 रूट किमी का विद्युतीकरण, 31 याडरें के सिगनल प्रणाली का उन्नयीकरण,10 गाड़ियों का एलएचबी रैक के साथ परिचालन तथा 22 सवारी गाड़ियों का मेमू/डेमू में परिवर्तन करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए गए। सोन ब्रिज तीन किलोमीटर लंबा तिहरी ब्रॉड गेज लाइन वाला भारतीय रेल का सबसे लंबा रेल पुल बन गया है। आरा-सासाराम व किउल गया रेलखंड के इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा किया गया है। दानापुर मंडल ने पटना और राजेंद्र नगर स्टेशन को नया स्वरूप देकर रेलवे की छवि सुधारी है। बंधुआ- पैमर-तिलैया-राजगीर-बख्तियारपुर-बाढ़ रेल लिंक शुरू होने से कोयले रेक्स के सर्किट टाइम में काफी बचत हुई है। दानापुर व किउल-लक्खीसराय आरआरआई का कार्य शुरू हो चुका है और इनके कमीशन होते ही मंडल में रेल परिचालन की गति बढ़ेगी। मधुबनी कला को रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशनों के माध्यम से देश-विदेश में फैलाने में भी समस्तीपुर मंडल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। महाप्रबंधक ने रेलवे की कार्य प्रणाली में रेलवे यूनियन और एसोसिएशन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।