कोरोना महामारी के अंतर्गत मास्क बनाना और वितरित करना
कोरोना महामारी के अंतर्गत जिला प्रशासन और जिला मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी रोवर रेंजर ओर स्काउटर गाइडर द्वारा घर पर रहते हुवे मास्क बनाये गए तथा कलेक्टर महोदय ओर सभी आम जनता को मास्क वितरित किये गए ।