
जल संरक्षण हेतु जागरूक कार्यशाला
हम सभी रोवर रेंजर्स को अपने आसपास के वातावरण एवं दूषित जल का स्वच्छ शुद्ध जल संरक्षण करने हेतु प्रेरणा मिली। इस प्रोजेक्ट से हमने युवा पीढ़ी के बच्चों को जागरूक करने का निश्चय किया , ताकि वह भी अपने पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु प्रेरित होकर प्रयास करें। ताकि हमारा वातावरण स्वच्छ हो ।
हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखना चाहिए। जिसके लिए हम सभी ने स्कूल के विद्यार्थियों को अर्थात हमारी युवा पीढ़ी को समझाने हेतु कार्यशाला का आयोजन करवाया, जिसमें दूषित जल को शुद्ध कैसे करते हैं, इसकी जानकारी दी तथा जल संरक्षण किस प्रकार किया जाता है, यह सब समझाया, जिससे विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिला एवं विद्यार्थियों ने उत्सुकता से अपने विचार भी प्रस्तुत किए ।
इस प्रोजेक्ट से हमने सीखा कि हमें पर्यावरण संरक्षण हेतु नये नये प्रयास करते रहने चाहिए। हमारे चारों ओर वातावरण स्वच्छ एवं सुरक्षित रखना चाहिए, ताकि हमें शुद्ध हवा , जल एवं ताजा फल सब्जी भी प्राप्त हो सके ।