jal hai to jivan hai nisulk jal sewa sivir

jal hai to jivan hai nisulk jal sewa sivir

निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क प्याऊ सेवा शिविर का किया आयोजन हुआ यह शिविर 1 महीने का आयोजित हुआ जिसमें स्काउट गाइड वालंटियर एवं पदाधिकारी गण कड़कती धूप में चोपन सोनभद्र में स्थित रेलवे स्टेशन पर विगत वर्षों की भांति आयोजित कराया गया जिससे पत्ते हर्षोल्लास के साथ संपूर्ण परिचय बालक इस सेवा शिविर का आयोजन को सफल बताएं और मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है इसी के साथ साथ लोगों के आशीर्वाद को प्राप्त किया जो दूर दूर से यात्रीगण सफर कर रहे थे गर्मी कड़कती धूप में एक बूंद पानी के लिए तरस रहे लोगों को पेट भर पानी पिलाकर अपार हृदय को संतुष्ट प्रदान कराई यह देख कर सभी यात्रीगण बहुत ही साधुवाद सांत्वना आशीर्वाद प्रदान कराएं
Started Ended
Number of participants
96
Service hours
13248
Location
India
Topics
Youth Programme
Growth
Good Governance
Legacy BWF
Personal safety
Youth Engagement

Share via

Share