हरित रक्षा बन्धन

हरित रक्षा बन्धन

विश्व स्कार्फ दिवस के मोके पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार 1 से 7 अगस्त 2020 तक पूरा सप्ताह विविधता पूर्वक जनजाग्रति गतिविधियों के साथ मनाया जा रहा है। इस सप्ताह अंतर्गत स्वच्छता जनचेतना एवं कोरोना रोकथाम के लिए किस प्रकार अलग अलग रूप से मुहिम चला सकते हैं के लिए स्काउट गाइड को टास्क देकर राष्ट्रीय स्तरीय वेबसाइट और भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली को हेश टेक करके गतिविधियां अपलोड करनी है । आज सप्ताह के तीसरे दिन 3 अगस्त को जिला मुख्यालय बांसवाड़ा द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार *प्रकृति से जोड़ो अभियान* अंतर्गत रक्षाबंधन के पावन पर्व पर इस सप्ताह अंतर्गत बहनों ने अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांध कर भाइयो के जीवन की मंगल कामना की और साथ ही भाइयो ने बहन के जीवन मे खुशहाली लाने की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया व जिंदगीभर रक्षा का संकल्प लिया। भाई बहन के इस त्यौहार पर भाई ने अपनी बहनों को उपहार में 1-1 पौधा दिया और दोनो ने मिल कर अपने आँगन में इस अनोखी याद को जीवंत किया दोनो ने मिल कर पौधा लगाया ।
Number of participants
18
Service hours
72
Topics
Youth Programme
Youth Engagement
Personal safety
Good Governance
Communications and Scouting Profile
Growth

Share via

Share