दाल चूरमा के साथ स्काउट रसोई का किया समापन
40 दिन से चल रही स्काउट गाइड रसोई का शुक्रवार को समापन हो गया । जब प्रारंभ में लोकडाउन लगा तब से सुरु हुवी रसोई का समापन दाल चूरमा खिला कर किया गया। जब उन जरूरत मन्दो को ये मीठे मीठे पकवान मीले तो उनके चेहरों पर एक अलग ही खुशी थी। उनको देखने एक अलग ही सुकून की अनुभूति हो रही थी। यही एक सच्ची ओर निस्वार्थ सेवा होती है।