Cycle Hike
सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती के शुभ अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड | पूसी रेलवे जिला मुख्यालय कटिहार के द्वारा साइकिल हाइक रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साइकिल हाइक आयोजन की शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक - सह - स्काउट एंड गाइड के मंडल उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, इस अवसर पर मुख्य जिला आयुक्त वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री उग्रनारायण मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार मिश्रा, सहायक जिला आयुक्त आलोक कुमार, सचिव सामद पावल, सहायक सचिव मिथिलेश कुमार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अभिषेक कुमार, जिला समन्वयक जय प्रकाश कुमार सिंह,
अनीता रानी, नैना कुमारी, मनीषा कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, बुलबुली दे, तनवीर आलम, निलेश कुमार पासवान, दीपक कुमार, मनीष कुमार झा, चंचल कुमार दास, अमित कुमार, सुजीत कुमार के साथ अन्य सदस्य गण मौजूद थे।
इस साइकिल हाइक रैली में 75 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया साइकिल हाइक जो रेलवे स्काउट हट से प्रारंभ होकर रेलवे मैदान, साहेब पाड़ा, इमरजेंसी कॉलोनी, जीआरपी चौक, ओटी पाड़ा होते हुए पुनः स्काउट हट के प्रांगण में आकर समाप्त हुआ।
इस साइकिल हाइक का उद्देश्य था लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करना| स्काउट गाइड के प्रतिभागियों ने बैनर और पंपलेट के माध्यम से विभिन्न विभिन्न जगहों पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।