बिहार स्पेशल श्रमिक ट्रैन को किया रवाना
दिनांक 26 मई को बिहार के जो मजदूर लॉक डाउन में यह रुक गया था उनको स्पेशल श्रमिक ट्रैन से भेजा गया। सुबह जल्दी ही सभी उपखण्ड से उनको जिला मुख्यालय पर लाया गया। इसके बाद उनकी मेडिकल जांच की गई। फिर उनको रेलवे टिकट दी गयी। स्काउट गाइड के द्वारा उनको पानी , बिस्किट , मास्क , खाना दिया गया। और सभी श्रमिको को उनकी सीट तक बिठाया गया। जिला प्रशासन द्वारा स्काउट गाइड की खुब प्रशंसा की गई।