बेजुबान पशुओ को खाना खिलाया
इस कोरोना महामारी के दौर में सभी संकट में है। गरीब और बुखे लोगो को खाना दिया जा रहा है। इसी के अंर्तगत हमने इन बेजुबान इंसानो को भी देखा जिनको आजकल कोई न तो चारा डालता है और न ही रोटी देता है। इनके लिए हरे चारे की व्यवस्था की ओर साथ ही रोटी भी लेके गए और अपने हाथों से इनको खिलाई।