
72वां स्वतंत्रता दिवस @ Netaji group GOMOH
72वें स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व ही नहीं बल्कि उन लोगों को नमन करने का दिन है, जिनके बलिदानों की वजह से आज हम खुली हवा में चैन की सांस ले रहे हैं। आज वक्त है अपनी आने वाली पीढियों को आजादी के महत्व को समझाने का....प्रत्येक वर्ष भारत में 15 अगस्त को स्वन्त्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है। भारत के लोगों के लिये ये दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। वर्षों की गुलामी के बाद ब्रिटिश शासन से इसी दिन भारत को आजादी मिली। 15 अग्स्त 1947 को ब्रिटिश साम्राज्य से देश की स्वतंत्रता को सम्मान देने के लिये पूरे भारत में राष्ट्रीय और राजपत्रित अवकाश के रुप में इस दिन को घोषित किया गया है।
. Jai hind
by #NETAJI #GROUP Gomoh
#DHANBAD #DISTRICT