प्रोजेक्ट संकल्प
वर्तमान दौर में बहुत-सी चीजें जो केवल सुनी थी और शायद ताउम्र उन्हें महसूस नहीं किया जा सकता था या देखा नहीं जा सकता था, समय निकलता गया और वह सब चीजें समझ में आती गई ।
इस विकट वैश्विक महामारी के दौर में बचपन मे जो सुना था कि जीवन की पहली शिक्षक माता होती है और जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक ''समय" होता है जिसकी शिक्षा देने की रीति नीति ऐसी है की मार पड़े तो आवाज भी नहीं आती है और जीवन काल खंड में एक अमिट छाप और शिक्षा भी रह जाती है ।
मैं धन्यवाद देना चाहूंगा ईश्वर को कि जिन्होंने मेरे जीवनकाल को भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवक के रूप में जोड़ा, वैसे तो बहुत से संगठन होते हैं लेकिन जब बात मानवता और राष्ट्रहित की हो तो वहां हर समय भारत स्काउट एवं गाइड के सर्विस रोवर्स/रेंजर्स, स्काउट्स/गाइड्स खड़े मिलते हैं ।
मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं अधिकतर जब जीवन में शिक्षा प्रारंभ हो जाती है उसके बाद से घर से दूरियां प्रारंभ हो जाती है एक निश्चित समय तक घर पर रहना अच्छा लगता है लेकिन कुछ समय बाद मन में वीरलता आना प्रारंभ हो जाती है, यह समय भी कुछ ऐसा ही है जब वैश्विक महामारी के दौर में लोक डाउन के समय विकट परिस्थिति में माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री जी, समादरणीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में लोक डाउन किया, चिंता थी, परेशानी थी, इतना समय घर पर कैसे निकलेगा क्योंकि एक कर्म और क्रियाशील व्यक्ति अधिक समय तक बिना कार्य के कहीं टिक नहीं सकता ।
भारत स्काउट एवं गाइड ने इस समय को पहचाना और नव युवक युवतियों को घर बैठे कैसे राष्ट्र हित के कार्यों में लगाया जा सके, इसके लिए संकल्प प्रोजेक्ट प्रारंभ किया इस प्रोजेक्ट की बहुत सी खूबियां है कुछ खूबियां मैं आप लोगों से साझा कर रहा हूं मास्क बनाकर वितरण करना कपड़े के थैले बनाना, घर में परिवार एवं स्नेही जनों के साथ कैंप फायर करना, कैंडल डिनर करना, विभिन्न सोशल साइड के द्वारा आमजन को कोरोना कोविड -19 के प्रति जागरूक करना, अपनी अभिरुचिओ में डांस व अन्य को निखारना, आपसी मेलजोल और सौहार्दता बनाए रखना, ऑर्गेनिक सब्जी का घर पर उत्पादन, छोटी किचन गार्डन का निर्माण बहुत से ऐसे काम जो शायद में अगर यह लोक डाउन नहीं होता, यह संकल्प प्रोजेक्ट नहीं आता तो जिंदगी में अछूता रहता, नहीं कर पाता ।
पुनः धन्यवाद भारत स्काउट एवं गाइड को माननीय चीफ नेशनल कमिश्नर, समआदरणीय स्टेट चीफ कमिश्नर, राजस्थान प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारियों को एवं जिला बांसवाड़ा के युवा और हमारे अग्रज जो हमें सदैव मार्गदर्शन देते रहते हैं सी. ओ. स्काउट श्री दीपेश शर्मा को बहुत-बहुत धन्यवाद ।
शुभ स्काउटिंग.... जय स्काउटिंग...
भाविक सुथार
रोवर, प्रताप स्वतंत्र रोवर क्रू, बाँसवाड़ा राजस्थान