Bharat Scout and Guide Madhya Pradesh District Unit Sehore by Late Shri Prakash dysuria ji ko shradhanjali de.

Bharat Scout and Guide Madhya Pradesh District Unit Sehore by Late Shri Prakash dysuria ji ko shradhanjali de.

भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश जिला इकाई सीहोर द्वारा स्वर्गीय श्री प्रकाश दिसोरिया राज्य संगठन आयुक्त स्काउट के परलोक गमन पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुख्य आयुक्त श्री एस पी एस बिसेन जी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट श्री रविंद्र बांगरे जी जिला सचिव श्री रमेश चंद्र मेवाड़ा जिला कोषाध्यक्ष श्री संतोष सोनी जिला संगठन स्काउट श्री राजेश मेवाड़ा सहायक जिला सचिव श्री अंकुर शर्मा रोवर सूरज सूर्यवंसी सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे जिला संगठन आयुक्त श्री राजेश मेवाड़ा ने श्री दिसोरिया जीके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला एवं उनके स्काउटिंग आंदोलन के प्रति की गई सेवाओं से सभी को अवगत कराया प्रदेश के स्काउटिंग में उनके योगदान पर श्री रविंद्र बांगरे जीने अपनी यादें साझा की कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए संक्षिप्त आयोजन में कार्यालय परिसर में उनकी स्मृति में जिला मुख्य आयुक्त एवं सभी साथियों द्वारा एक पौधारोपण भी किया गया ज्ञातव्य हो कि विगत 3 माह तक लगातार कोविड-19 योद्धा के रूप में कार्य करते हुए भोपाल स्काउट किचन में 80000 से अधिक लोगों को भोजन वितरण के कार्य में सहयोग किया लेकिन हृदय रोगी होने के कारण कोविड-19 से लड़ते-लड़ते 21 अगस्त को एम्स हॉस्पिटल में शहीद हो गए जिले के समस्त पदाधिकारियों द्वारा उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिला मुख्य आयुक्त श्री बिसेन ने कहा कि उनके आदर्शों को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है
Location
Topics
Youth Programme

Share via

Share