World against Child labour Day celebration

World against Child labour Day celebration

भारत स्काउट और गाइड की उधमपुर इकाई ने आज बाल श्रम निषेध दिवस चाइल्ड लाइन के सहयोग से क्रिमची और सतैनी मे मनाया गया. कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन की ओर से माधव शर्मा और शिवानी ने संस्था द्वारा बाल-विकास के विभिन्न अभियानों पर प्रकाश डाला गया. स्काउट मास्टर राकेश शर्मा ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बताया हर साल 12 जून को विश्व बाल श्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है. लोगों को बाल श्रम के प्रति सचेत करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. देश-दुनिया में बाल श्रम के मामलों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को इसके प्रति जागरूक करना होता है जिसके लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यह दिवस न केवल बच्चों के विकास और संवर्धन के लिए आवश्यक उपयुक्त वातावरण पर ध्यान केंद्रित करता है, बल्कि बाल श्रम के खिलाफ अभियान में भाग लेने के लिए सरकारों, नागरिक समाज, स्कूलों, युवाओं, महिलाओं के समूहों और मीडिया से समर्थन प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करता है. स्काउट मास्टर अमरदेव सिंह ने वहाँ उपस्थित लोगों और बच्चों को शपथ दिलाई कि हम बाल श्रम का विरोध करेंगे और बताया छोटे-छोटे बच्चों से काम करवाना एक अपराध है, परंतु आज ये अपराध इतना अधिक बढ़ गया है कि मानव समाज के लिए कलंक बनता जा रहा है। हमें मिलकर बाल श्रम को रोकना ही होगा। इस अवसर पर बच्चों को साबुन, मास्क, सेनिटाइजर, आदि वितरित किए गए.
Number of participants
1
Service hours
4
Topics
Youth Programme
Personal safety
Good Governance
Growth
Legacy BWF

Share via

Share