Votat Awareness Route March
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड बागपत एवं दिगंबर जैन महाविद्यालय आदर्श रोवर क्रू द्वारा महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल मलकपुर में रोवर लीडर डॉ महेश कुमार मुछाल जिला प्रशिक्षण आयुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड बागपत रवि कुमार एवं विजेंद्र सिंह के निर्देशन में रैली का मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इस मतदाता जागरूकता रैली का उद्देश्य था। लोकतंत्र के महापर्व पर लोगों को जागरूक करना। प्रत्येक व्यक्ति वोट डालें इसके लिए अलग अलग नारो को दुहराया अंकल आंटी मान जाओ ,वोट डालने जरूर जाओ। न नशे से न नोट से ,किस्मत बदलेगी वोट से। लोकतंत्र में हिस्सेदारी , हम सबकी है जिम्मेदारी। घर घर को संदेश दो ,वोट दो वोट दो आदि नारों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली आरंभ हुई । मतदाता जागरूकता रैली मलकपुर गांव में होती हुई महर्षि दयानंद स्कूल पर समाप्त हुई इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं मुछाल ने प्रत्येक वोट का महत्व बताया कि निर्वाचन के द्वारा 1 वोटका कितना महत्व होता है उसके उदाहरण प्रस्तुत किए और चुनाव प्रक्रिया में में मतदाता का मतदाता के वोट का महत्व बताया।