वृक्षा रोपड़ कार्यक्रम

वृक्षा रोपड़ कार्यक्रम

विश्व जनसंख्या दिवस 2015 के अवसर पर स्काउट भवन सिविल लाइन फ़ैज़ाबाद में भव्य वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यायुक्त के आदेशानुशार किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के कई विद्यालयो के स्काउट/ गाइड ने प्रतिभाग किया इस अवशर पर माननीय तेज नारायण पाण्डेय एम0 अल0 ए0 अयोध्या मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रवि सिंह डी0 एफ0 ओ0 और जनपद के कक पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 110 स्काउट/ गाइड और कई वन विभाग के सदस्य भी मौजूद रहे। अतिथियों ने सर्व प्रथम मौलश्री का पेड़ लगा कर शुभारम्भ किया। और सभी ने समाज में स्काउटिंग के द्वारा किये जाने वाले कार्यो पर प्रकाश डाला।
Number of participants
110
Service hours
550
Location
India
Topics
Personal safety
Youth Programme

Share via

Share