विश्व शांति दिवस

विश्व शांति दिवस 21 सितंबर को श्री नर नारायण समिति द्वारा संचालित शिक्षा केन्द्र कबीर बस्ती में खेलकूद प्रतियोगिता तथा निशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह जानकारी देते हुए ग्रुप लीडर बख्शीश गिरधर ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि ज्योति सैनी (डायरेक्टर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) थी , कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउटिंग की परम्परा अनुसार मुख्यातिथि को स्कार्फ पहना कर किया गया। इसके पश्चात रेंजर रिंकी द्वारा स्काउटिंग के बारे में जानकारी दी
ग्रुप लीडर बख्शीश गिरधर ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि ज्योति सैनी (डायरेक्टर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) थी , कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउटिंग की परम्परा अनुसार मुख्यातिथि को स्कार्फ पहना कर किया गया। इसके पश्चात रेंजर रिंकी द्वारा स्काउटिंग के बारे में जानकारी दी ,रेंजर गंगा ने विश्व शांति दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा रेंजर रूपाली ने सभी को शांति की शपथ दिलवाई,
स्वस्थ बालिका स्वस्थ भारत अभियान की सहसंयोजिका ममता वधवा द्वारा निशुल्क सेनेटरी वितरण अभियान की जानकारी दी गई की आज हमारा यह 29वां मासिक कार्यक्रम है। जिसमें हम शहर के विभिन्न स्लम एरिया की जरूरत मंद लड़कियों को सेनेटरी नेपकिन प्रदान करते हैं। इसके पश्चात बच्चों की विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्यातिथि ज्योति सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि ,विश्व शांति दिवस का इस वर्ष का विषय है जाति वाद को खत्म करो , शांति का निर्माण करो।हमारा देश एक शांतिप्रिय देश है , हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम जातिवाद को खत्म कर शांति का निर्माण करने मे पूर्ण योगदान दान दें, खेलकूद का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है यह हमारे शरीर के साथ हमारे मन को भी मजबूत करता है , भीष्म एंव झांसी ओपन ग्रुप द्वारा चलाया जा रहा निशुल्क सेनेटरी नेपकिन अभियान बहुत ही सराहनीय प्रयास है,
Number of participants
11
Service hours
66
Beneficiaries
80
Location
India
Topics
Better Choice
Clean Energy
Communications and Scouting Profile

Share via

Share