
विश्व चिन्तन दिवस 2015.
विश्व चिन्तन दिवस का आयोजन स्काउट भवन फ़ैज़ाबाद में किया गया। जिसमे जनपद स्थित कई विद्यालयो के स्काउट/गाइड ने प्रतिभाग किया। स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के जन्म दिवस की अवशर पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन जिला संस्था के द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि की रूप में श्री विजय कुमार गुप्त, अध्यक्ष नगर पालिका, फ़ैज़ाबाद और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शोभनाथ वर्मा जिला आयुक्त स्काउट, फ़ैज़ाबाद साथ ही जनपद के कई पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।