
विभिन्न क्रियाकलाप कब/बुलबुल/स्काउट/गाइड शिविर
विभिन्न क्रियाकलाप कब/बुलबुल/स्काउट/गाइड शिविर का आयोजन स्थान- रयान इंटरनेशनल स्कूल ग़ाज़ियाबाद को जिला संस्था के दिशानिर्देशन में किया गया जिसका संचालन जिला संगठन आयुक्त ने किया। जिसका प्रशिक्षण श्री शशांक यादव ट्रेनिंग कॉउन्सलर ने दिया। इस त्रिदिवसीय शिविर में प्रथम दिवस सभी कब और बुलबुल, स्काउट और गाइड को स्काउटिंग की सामान्य जानकारी और द्वितीय दिवस कब और बुलबुल ने कला प्रतियोगिता और स्काउट और गाइड ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया अंतिम दिवस सभी स्काउट और गाइड, कब और बुलबुल को संयुक्त रूप से मेसेंजर्स ऑफ़ पीस कार्यक्रम की जानकारी दी गई। और अंत में प्रधानाचार्या जी ने सभी की आशीर्वाद और दिशानिर्देश दिया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।