(THINKING DAY) Theme- Diversity, equity and inclusion @ECR/DHN/GMO
दिनांक-22-02-2020 दिन शनिवार को ( चिंतन दिवस )
के अवसर पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइडस ,धनबाद डिविजन ,नेताजी ग्रुप, गोमो के द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो पुस्तकालय में साफ सफाई के साथ-साथ 200 पुस्तक से अधिक किताबो कि मरमत कि गई तथा भारत स्काउट्स एंड गाइडस कि नई थीम - (डायवर्सिटी, इक्विटी एवं इन्क्लूजन) के माध्यम से छोटे छोटे बच्चे जो शारीरिक रूप से अस्वस्थ है उनको एक समान्य वर्ग में रखकर ड्रॉइंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया । ये सारे कार्य को देखकर हमारे धनबाद मंडल के जिला आयुक्त उज्ज्वल आंनद सर ने काफी प्रशंसा जताई और कार्यक्रम के अंत मे बेडेन पावेल एवम उनकी पत्नी के चित्र पर माल्यर्पण करते हुए श्रधांजलि दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
जिला संघटन आयुक्त श्री सोस्टी भट्टाचार्जी , ग्रुप लीडर देबाशिस पांज , स्काउट मास्टर राजेश कुमार सिंह और गोमो पुस्तकालय के सारे अध्यक्ष ने काफी प्रस्संसा की तथा संध्या के समय डेन में सुंदर गीत के साथ स्काउट के जन्मदाता बी. पी. का जन्मदिन मना कर पूरा किया गया।
द्वारा - तारकेश्वर गुप्ता
सहायक रोवर स्काउट लीडर
राष्ट्रपति रोवर, नेताजी ग्रुप गोमो
जिला- धनबाद