तम्बू निर्माण प्रतियोगिता।

तम्बू निर्माण प्रतियोगिता।

स्काउटिंग सामान्य जानकारी और तम्बू निर्माण प्रतियोगिता शिविर का आयोजन स्थान- कृषक इण्टर कॉलेज रामपुर भगन में जिला संस्था के दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया जिसका सफल संचालन श्री शशांक यादव ट्रेनिंग कॉउन्सलर ने किया और सहयोग श्री राजेंद्र वर्मा और कु0 खुशबु ने किया। शिविर त्रिदिवशिय आयोजित किया गया जिसमे सभी स्काउट और गाइड को प्रेरित किया गया और स्काउटिंग में रह कर समाज की सेवा किस तरह की जा सकती है। प्रथम दिवस श्री वीरेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य ने ध्वज फहरा कर शिविर का शुभारम्भ किया। और सभी को स्काउटिंग की सामान्य जानकारी के साथ शिविर का प्रारम्भ किया गया द्वितीय दिवस सभी स्काउट और गाइड ने टेंट निर्माण की और मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की भी जानकारी प्राप्त की और स्काउटिंग के माध्यम से सेवा की भावना के लिए प्रेरित किया गया और अंतिम दिवस सभी ने बहुत उत्साहपूर्वक टेंट का निर्माण कर टेंट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, और स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय की सफाई कर स्वछता मिशन को आगे बढ़ाया और समापन अवसर पर उपस्थित श्री वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य ने सभी स्काउट और गाइड के कार्यो की सराहना की और सभी को आशिर्वाद और दिशानिर्देश देते हुए स्काउटिंग से जुड़ने का निवेदन किया।
Started Ended
Number of participants
250
Service hours
3750
Location
India
Topics
Youth Programme

Share via

Share