
Swakchh bharat mission
आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत मदरसा काशिमुलउलूम तेवड़ा मुज़फ्फरनगर में जनजागरूकता रैली निकाल कर पूरे गॉव में लोगो को जागरुक किया गया और साथ ही साथ सफाई भी की गयी।इस मौके पर मुफ़्ती बिनयामीन,मुफ़्ती अबुज़िन्दल ,कारी हफीजुर्रहमान आदि लोग मौजूद रहे।इसका नेतृत्व शिविर संचालक नौशाद अली सिद्दीकी ने किया।