
Service During Tritipya sopan Testing camp.
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में सम्पन्न तृतीया सोपान टेस्टिंग शिविर का आयोजन 23 जून से 29 जून के मध्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गड़सा में किया गया। जिसमें जिला भर के स्काउट्स एवं गाइड्स ने भाग लिया। इस परीक्षण और प्रशिक्षण कैंप में सर्विस रोवर के तौर पर कार्य करने का मौका मिला।