Service
Profile picture for user Rover Beeju_1
India

Service

आज कुल्लू के MOP (messenger of peace) परिवार ने दिया स्काउटिंग के मोटो "सेवा" का परिचय । जी हाँ सुबह करीब 11:30 बजे कुल्लू के मौहल में एक गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मारी जिससे गाडी में सवार आनी के एक परिवार को काफी गहरी चोटें आई ।ये घटना उस समय घटी जब गाड़ी के चालक को नींद की झपी लग गयी थी । उसी समय कुल्लू जिला के mop coordinator श्री Jyoti Charan Chauhan चौहान जी भी कुल्लू की तरफ आ रहे थे जब उन्होंने दुर्घटित परिवार को देखा तो उन्होंने घायल परिवार को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहुंचाया और स्कोटिंग की महानता का परिचय् दिया । कार्य यहीं सम्पन नही हुआ उसके बाद उन्होंने हिमालयन ओपन यूनिट व कुल्लू महाविद्यालय के रोवर्स से मदद मांगी क्योंकि उस परिवार को अस्पताल में देखने के लिए स्काउट्स की जरूरत थी जिसके चलते कुल्लू से रोवर सेस राम के नेतृत्व में 3 रोवर अभी अस्पताल में मरीजों की देखभाल कर रहे हैं । #we are #scouts #we are the #messengers of #peace....... #Scouts #Mop
Number of participants
3
Service hours
20
Topics
Personal safety
Youth Programme

Share via

Share