SDGs -14 LIFE BELOW WATER @ ECR DHANBAD DISTRICT GOMOH (jamuniya river)
दिनांक - 7 नवंबर 2019 (DAY-1)
SUSTAINABLE DEVELOPMENT GOALS
SDGs-14no. #Life #Below #Water
Venue - #Jamunia #River #GOMOH
#JHARKHAND
PLEDGE FOR PLASTIC FREE COUNTRY
#भारत #स्काउट्स #एंड #गाइडस का 69वां स्थापना दिवस #ईस्ट #सेंट्रल #रेलवे, #धनबाद #डिविजन, #नेताजी #ग्रुप, #गोमो के द्वारा कुछ इस तरह फाउंडेशन डे मनाया गया। आज 7 नवंबर है भारत स्काउटस एंड गाइडस का स्थापना दिवस है आज रेलवे के सारे कर्मचारी के बच्चों को स्काउटिंग जॉइन करने का संदेश तथा स्थापना दिवस कि सारी जानकारी दी गई और साथ ही साथ वाहा के लोकल नदी कि साफ-सफाई कर के वाहा के लोगो को स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाई गई और हम सब ने ये ठाना है प्लास्टिक मुक्त जल को स्वच्छ बनाना है। छठ पूजा के बाद हमलोगो ने जमुनिया नदी गोमो का मोयायना किया बहुत दुख: हुआ ये देख कर कि पूजा के पहले लोग बहुत हि अच्छी तरह से साफ सफाई करते हैं कि हमारे परिवार के लोगों को कोई तकलीफ़ ना हो पर बाद में वही जगह को इतना गन्दा और प्लास्टिक से भर कर इतना दूषित कर देते है जैसी हमारी जमुनिया नदी ये कहती हो एक मां को खुश करने के लिए दूसरी मां को दूषित कर दिया। आज भी जितने भी जीव जन्तु है रो रहे हैं पर किसी से कुछ कह नहीं पा रहे हैं! हमारे इस कार्य को देख कर वाहा के लोगो ने काफी प्रशंसा की और आगे बढ़ने की कामना की। प्रतिभागियों के नाम जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया तारकेश्वर गुप्ता, राजेश कुमार सिंह,कनाहिया, सुरज, युवराज,माया, रौशन, विशाल,राहुल , चंदन आदि मौजूद थे तथा ये सारा कायक्रम नेताजी ग्रुप के ग्रुप लीडर देबाशिस पांजा की दिशा निर्देश में सम्पन्न हुआ।
#BSGINDIA
#WSEPINDIA #MOP #SDGs #LIFEBELOWWATER #WAGGGS #WOSM #BSGNYF #PLASTICFREECOUNTRY
#RECYCLE #CMOFJHARKHAND
#Media #coverage
भारत स्काउट्स एंड गाइडस नेताजी गोमो ग्रुप के द्वारा कुछ इस तरह फाउंडेशन डे मनाया गया :http://aajkasach.in/AajkasachHakikataaptak.aspx?id=6390