SCOUT WEEK 2024 ( ENVIRONMENT DAY)
मेरी प्रेरणा सभी पर्यावरण रक्षक हैं और पर्यावरण दिवस हमें प्रेरित करता है कि कैसे पर्यावरण और प्रकृति के प्रति जिम्मेदार, दयालु और सम्मानपूर्ण बनें
(श्री लाल बहादुर शास्त्री ओपन ग्रुप) द्वारा स्काउट सप्ताह की पहले दिन की गतिविधि (Environment day)के तहत सीनियर रोवरमेट संजय के कुशल नेतृत्व में स्काउट सप्ताह में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी दी गई इसके पश्चात ग्रुप मैंबर्स द्वारा Environment day पर पौधे लगाए गए और पार्क की सफाई की गई और पहले से लगाए हुए पौधो की देखरेख और उनके पास पास की जगह को साफ़ करके पौधों को पानी दिया गया व मैंबर्स द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि वह सभी इस प्रकार ही सभी पेड़ पौधों की देखभाल करते रहेंगे
पर्यावरण दिवस हमें सिखाता है कि हम जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता हानि जैसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूकता कैसे बढ़ा सकते हैं।