
Scout Scarf Day
स्काउट स्कार्फ डे के अवसर पर स्काउटिंग सनराइज डे का आयोजन जिला प्रशिक्षण केंद्र पर किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था मथुरा के बांके बिहारी ओपन रोवर क्रू के सभी रोवर्स ने मिलकर स्काउट स्कार्फ डे सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर स्काउट स स्कार्फ का महत्व और किस प्रकार स्काउटिंग की स्थापना हुई उस पर प्रकाश डाला गया।