सतत कचरा सबमिशन पहल
अपने विद्यालय में घर के आस-पास ऑटो स्टैंड बस स्टैंड इत्यादि के पास पड़े अनेक प्रकार के कचरे को देखकर मेरे मन में यह प्रोजेक्ट चलने का विचार आया
यह प्रोजेक्ट अलग-अलग क्षेत्र में चलाया गया जहां पर पड़े कचरे को एकत्रित कर वहां सफाई कार्य किया गया और उसे सभी कचरे को अलग-अलग भागों में बताकर जैसे पॉलिथीन प्लास्टिक इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट इत्यादि को इकट्ठा कर वेस्टीज प्लांट में जमा कराया गया में और मेरी टीम ने यह कार्य एक निश्चित कार्य शैली के अनुसार किया
इस प्रोजेक्ट में ई-वेस्ट गीला कचरा सूखा कचरा नीला व हर डस्टबिन इत्यादि सभी प्रकार के कचरा प्रबंधन को सिखाया गया स्काउट गाइड को साथ मिलकर कार्य करने की भावना के बारे में भी जानकारी हुई