श्रमिक स्पेशल बस को किया रवाना
जिला प्रशासन झुंझुनूं द्वारा उत्तरप्रदेश के लिए श्रमिक स्पेशल बस को रवाना किया गया। सभी श्रमिको की पहले मेडिकल जांच की गई उसके बाद सभी को बस में बिठाया गया ।स्काउट गाइड द्वारा सभी श्रमिको के लिए बस के अंदर जानकर खाना , पानी की बोतलें दी गयी। जिला प्रशासन ने स्काउट गाइड का धन्यवाद दिया गया ।