सर साई नाथ मंदिर में सर्विस
हमारा मोटिवेशन सर साई नाथ मंदिर केमेटी हैं हर साल हमारे सिरसा के सर साई नाथ मंदिर में 2 दिन का मेला लगता है और हमारा ग्रुप के रोवर पिछले 22 साल से सेवा देते आ रहे हैं।
सर साई नाथ मंदिर में हमारी ड्यूटी लगी जिसमें हमने मदिर परगण की सफ़ाई की ओर मंदिर भीड़ कंट्रोल करने के लिए लाइने बनाई और और भीड़ कंट्रोल करने में मंदिर कमेटी की सहायता की ओर हमारा ग्रुप लाल बहादुर शास्त्री ओपन ग्रुप सिरसा ने लाइन में लगे सार्धालुओ को लाइनों में ही पानी पिलाने की सेवा की। और वृद्ध लोगों और गर्भ व्तिमहिलाओ को मंदिर तक पहुंचने मदद की और सिरसा पुलिस की सहायता से ट्रैफिक कंट्रोल करने मे मदद की ओर रात को मंदिर में झकिया व जागरण मै लोगो को बठने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया।
इस ड्यूटी से हमे सीखने को मिला की ड्यूटी के समय सयांत रहना चाहिए। किसी को ऊंची आवाज में बात नहीं करनी चाहिए और निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। और इस ड्यूटी से हमारा आध्यात्मिक और मानसिक विकास हुआ ।