sankalp project
#StayAtHome
#FightCovide19
#19Dayslockdown
#SankalpByScoutguide
#BSGIndia
# EarthHour
#BSGBilaspurCG
माननीय राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ एवं विधायक छत्तीसगढ़ शासन महासमुंद श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी व राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स आदरणीय कैलाश कुमार सोनी जी के दिशा निर्देशन एवं जिला मुख्य आयुक्त ऐ. के.भार्गव, जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) श्री विजय यादव ,जिला संगठन आयुक्त(गाइड) श्रीमति बिना यादव के मार्गदर्शन में लगातार स्टे एट होम प्रोजेक्ट "संकल्प" के माध्यम से हमारे द्वारा लगातार जिले में कार्य किया जा रहा जिसमें स्वामी विवेकानंद ओपन रोवर क्रू बिलासपुर रोवर लीडर डॉ. सोमनाथ यादव जी के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है,जिसमें सीनियर रोवर महेन्द्र बाबू टण्डन, ब्रजेश पटेल,सुनील यादव,शिवा यादव,सूर्यकान्त खूंटे, प्यारे भास्कर एवं महारानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम बिलासपुर सीनियर रेंजर अल्मास बानो ,पायल ठाकुर,निशा साहू एवं अन्य स्काउट- गाइड, रोवर -रेंजर के द्वारा जिला स्तरीय स्काउट गाइड गतिविधियों में सक्रियता से सहयोग प्रदान किया जा रहा है।