स्काउटिंग/मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की सामान्य जानकारी
स्काउटिंग और मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की सामान्य जानकारी शिविर जिला संगठन आयुक्त के दिशनिर्देशन में आयोजित किया गया। जिसकी जानकारी श्री शशांक यादव ने दीदी। इस त्रिदिवसीय शिविर में सभी गाइड की स्काउटिंग से लाभ व सेवा के बिन्दुओ पर चर्चा की गई। प्रथम दिवस सभी को स्काउटिंगस्काउटिंग की नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत और राष्ट्र गान की जानकारी दी गई द्वितीय दिवस ध्वज, टोली विधि, सेवा कार्य, बाय हाथ मिलाना के विषयो की जानकारी दी गई और तृतीय दिवस सभी की सल्यूट मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की जानकारी दी गईगई।और अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी गाइड को अपना आशीर्वाद और दिशनिर्देश दिया।।।।