
स्काउटिंग की सामान्य जानकारी से स्कूल के बच्चों को कराया गया अवगत।
स्काउटिंग की सामान्य जानकारी शिविर जिला संस्था के दिशानिर्देशन में चलाया गया। जिसमें स्कूल- नव ज्योति मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मसौधा के स्कूली बच्चों को स्काउटिंग की जानकारी दी गई और सभी को स्काउटिंग संस्था से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। यह शिविर प्रातः 7:00am से दोपहर 12:00pm तक स्कूल प्रांगण में श्री शशांक यादव ट्रेनिंग काउन्सलर के संचालन में चलाया गया और सभी बच्चो को नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डा गीत, राष्ट्र ध्वज, स्काउटिंग के विश्व/संस्था के ध्वज की जानकारी, दीक्षा, और स्काउटिंग में प्रवेश के विषयों की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई। अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी को ध्वज अवतरण के समय अपना आशीर्वाद और दिशानिर्देशन प्रदान किया और संस्था से जुड़ने का आग्रह किया।