
स्काउटिंग की सामान्य जानकारी
स्काउटिंग की सामान्य जानकारी शिविर का आयोजन हरि प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल सलारपुर में जिला संस्था के दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया। जिसका संचालन श्री शशांक यादव ट्रेनिंग कॉउंसलर ने किया इस शिवर के अन्तर्गत ईश् प्रार्थना, झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार, नियम,प्रतिज्ञा, बी0पी06,टोली विधि, ध्वज,राष्ट्र ध्वज/गान, गांठ और बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, आदि विषयो की जानकारी बहुत उत्सुकता पूर्वक प्राप्त की।और सभी स्काउट/ गाइड ने विश्व द्वारा चलाए जा रहे मेसेंजर्स ऑफ़ पीस कार्यक्रम की भी जानकारी प्राप्त की और अंत में सभी स्काउट/गाइड ने टोली बनाकर टेंट का भी निर्माण किया और अतिथि के रूप में आए प्रधानाचार्य एच0 पी0 एम0 इण्टर कॉलेज ने सभी स्काउट और गाइड को आशीर्वाद और दिशानिर्देश दिया और स्काउटिंग से जुड़ कर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने का उद्बोधन किया।
सभी स्काउट और गाइड नई उत्साह पूर्वक शिविर में प्रतिभाग लिया।