
सेनेटाइजर से हाथ धोना है - स्काउट
मदर्स डे पर सोचा कुछ अलग किया जाए तो सुबह उठते ही सभी कार्यकर्ताओ ने मिलकर प्लान बनाया की आज सब्जी मंडी में सब्जी बेचने के लिए गावो से आने वाली अनपढ़ महिलाओ को सेनेटाइजर ओर मास्क भेंट किये जाए।फिर सभी सब्जी मंडी गए और उनको हाथ को धोने का तरीका बताया और साथ ही सफाई का के बारे में भी समझाया ।