Run4वन पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता दौड़

Run4वन पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता दौड़

वन हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। वन के बिना जीवन बहुत कठिन हो जाएगा या हम कह सकते हैं कि जीवन खत्म हो जाएगा क्योंकि हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन देने में वन बहुत मुख्य है।] आज के दिनों में वन बचाओ महत्वपूर्ण सामाजिक जागरूकताुकता है और शिक्षा के माध्यम से छात्र के जीवन में जोड़ा गया है। *झुंझुनूं* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित *RUN 4 वन* दौड़ के दौरान *पुलिस अधीक्षक* श्री गौरव जी यादव, *जिला सी ओ स्काउट महेश कालावत, सैकड़ों युवा , रोवर रेंजर उपस्थित हो कर दौड को सफल बनाया ।।
Number of participants
150
Service hours
450
Location
India
Topics
Youth Programme
Youth Engagement
Personal safety
Legacy BWF

Share via

Share