रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रोवर स्काउट पिला रहे आयुर्वेदिक काढ़ा
Profile picture for user ASHISH BHURA_1
India

रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रोवर स्काउट पिला रहे आयुर्वेदिक काढ़ा

सोशल डिस्टन्सिंग की पालना करते हुए रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रोवर स्काउट पिला रहे आयुर्वेदिक काढ़ा जिसमें अपनालय संस्थान का सहयोग रहा । जिसमें एक हजार लोगों को काढ़ा पिलाया गया *सरूपगंज में आयुष काढा पिलाया* सरूपगंज:- स्थानीय अपनालय संस्थान द्वारा कोविड19 के तहत आयुष काढ़ा बनाकर कस्बे में अलग अलग जगह पर स्टॉल लगाकर काढ़ा पिलाया गया।संस्थान के किशनबाबू प्रजापति ने बताया कि संस्थान द्वारा कस्बे में हॉस्पिटल, गरबाचौक, झंडा चौक पर काउंटर लगाकर करीबन तीन हजार लोगों को नायब तहसीलदार गणपतसिंह, डॉ. रामलाल, डॉ. नीलम वैध के आतिथ्य में काढ़ा पिलाया गया।इस दौरान हामिद कुरेशी,विनोद दवे, जितेंद्र अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, गोरधन मोहरेसा, सीनियर रोवर रणजीत जीनगर, मनीष बांसफोड़, इन्दर मेघवाल, जितेन्द्र बांसफोड़, आशिष भुरा, पार्थ सेन ने अपनी सेवा दी।
Number of participants
12
Service hours
72
Location
India
Topics
Youth Programme
Youth Engagement
Growth

Share via

Share