
राज्य पुरस्कार तैयारी शिविर और पीस सप्ताह का शुभारम्भ।
राज्य पुरस्कार तैयारी शिविर का आयोजन स्थान- एस0 एस0 वी0 इण्टर कॉलेज, साहबगंज, फ़ैज़ाबाद में दिनांक- 14 से 18 सितम्बर तक जिला संस्था के दिशानिर्देशन में किया गया। जिसका संचालन श्री गिरीश चंद्र वैश्य ने किया और जनपद द्वारा श्री शशांक यादव, गौरव सिंह, महेंद्र सिंह, ट्रेनिंग कॉउन्सलर को प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। शिविर के प्रथम दिन सभी स्काउट और गाइड को नियम,प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, सेल्यूट, चिन्ह की जानकारी दी गई।
पंचदिवसीय आवासीय शिविर के द्वितीय दिवस से चौथे दिवस तक प्रातः स्काउट/गाइड ने बी0 पी0 6 किया और तत्पश्चात कक्ष निरिक्षण कराया और ध्वज शिष्टाचार के साथ शिविर का प्रारम्भ किया गया तत्पश्चात टोलीविधि, बाया हाथ मिलाना, और प्रथम सोपान से तृतीय सोपान तक की प्राथमिक चिकित्सा, गांठ, फ़ांस, बन्धन और तम्बू निर्माण और सभी व्कीविषयो की विस्तृत जानकारी दी गई।इन्ही दिनों के दौरान मैसेंजर्स ऑफ़ पीस के 21 सितम्बर को पीस दिवस से पूर्व सप्ताह पर पीस मैराथन, पीस कार्यशाला, पीस सर्वधर्म प्रार्थना सभा और विभिन्न कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया।
अंतिम दिवस प्रातः से ही सभी स्काउट और गाइड ने अपनी टोलियों में एकजुट होकर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित हुई समापन समारोह में आये अतिथि व् मुख्य अतिथि प्रार्थना सभा में प्रतिभाग किया।अंत में सभी अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद और दिशानिर्देश प्रदान किया। और प्रधानाचार्या जी ने सभी अतिथियों और प्रशिक्षको के प्रति आभार व्यक्त किया और अंत में ध्वज अवतरण के साथ शिविर का समापन किया गया।