project Upkar by aazad open troup prayagraj

project Upkar by aazad open troup prayagraj

पशु पक्षियों के लिए भीषण गर्मी व कोरोना महामारी के समय ,आजाद ओपन स्काउट दल व क्षेत्र के वन विभाग मिलकर एक कार्यक्रम उपकार आयोजित किया जा रहा है इसमें स्काउट मिलकर अपने अपने क्षेत्र में पशु पक्षियों के लिए समय-समय पर खाना पानी की व्यवस्था कर रहे हैं जिससे पशु पक्षी जो भीषण गर्मी व कोरोना महामारी के समय उनको ठीक ढंग से भोजन व पानी नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते वे दर-दर इधर उधर भटकने पर मजबूर हैं इस कार्यक्रम का संचालन आजाद ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर गौरव शर्मा की सहायता से हो रहा है इसमें सूरज कुमार नीरज विपिन सौरभ शुभम व रॉबिन महफूज इत्यादि बढ़ चढ़कर कार्य कर रहे हैं |
Number of participants
7
Service hours
21
Location
India
Topics
Growth
Legacy BWF

Share via

Share