पशु पक्षियों हेतु पानी की व्यवस्था करना तथा पेड़ पौधों की देखभाल करने का कार्य#BSG DHQ,JODHPUR, RAJASTHAN
जहां एक और भारत में लॉक डाउन की स्थिति में संपूर्ण देश घरों में सुरक्षित बैठा है मनुष्य अपने परिवार के साथ आराम से दो वक्त का भोजन कर सकता है परंतु इस संकट की घड़ी में वास्तविक विपदा पशु पक्षियों तथा पेड़ पौधों पर आई है
अर्थात कहने का तात्पर्य यह है कि वृक्ष तथा जीव जंतु मूक प्राणी है, जो अपनी आवश्यकताओं की आपूर्ति स्वता नहीं कर सकते ।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेंजर सुमन दाधीच ,जयेश्वर प्रजापत तथा पुनीत गुर्जर के सहयोग से अलग-अलग स्थानों पर पानी की व्यवस्था करते हुए वृक्षों को पानी भी दिया गया तथा नए वृक्ष भी लगाए गए।
भावना वैष्णव,
रेंजर मेट,,
सुरभि ओपन टीम ,
जोधपुर , राजस्थान , भारत