
प्रवेश कैंप और अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस
19-09-2017 से कुल्लू कॉलेज में प्रवेश कैंप चल रहा था इस में 36 रोवर रेंजर शामिल थे इस कैंप में सभी को स्काउटिंग के बारे में बताया गया इन तीन दिनों में सभी रोवर एंड रेंजर को स्काउटिंग की हिस्ट्री से लेकर उस की खूबियों के बारे में भी बताया | इस में सभी रोवर एंड रेंजर सुबह 7 बजे से शाम को 4 बजे तक जुड़े रहते थे |
21-09-2017 कुल्लू कॉलेज में प्रवेश कैंप का अंतिम दिन था इस दिन प्रवेश कैंप के अंतिम समारोह पर कुल्लू कॉलेज के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया इस के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर नंदलाल शर्मा जी रहे और साथ में ही प्रोफेसर रजनीश ठाकुर और डॉक्टर साक्षी राणा जी भी शामिल थे अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर कुल्लू कॉलेज के रोवर रेंजर ने कई गतिविधियां की। #Happy_peace_day