
प्रथम और द्वितीय सोपान शिविर
प्रथम और द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन आदर्श बाल शिक्षण संस्थान मऊ शिवाला में जिला संस्था के दिशानिर्देशन किया गया जिसका संचालन श्री शशांक याद ट्रेनिंग कॉउंसलर ने किया इस शिविर की दौरान ईश् प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा,राष्ट ध्वज/गान , बी0 पी0 6, टोली विधि, गांठ और बंधन आदि विषयो की जानकारी सभी स्काउट और गाइड ने उत्सुकता पूर्वरक ली। सभी स्काउट/गाइड ने विश्व द्वारा चलाय जा रहे मेसेंजर्स ऑफ़ पीस कार्यक्रम की भी जानकारी ली।इस त्रिदिवसीय शिविर में सभी स्का0/गा0 ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग लिया और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रतिज्ञा ली। और अंत में समापन अवसर पर सभी अतिथियों ने सभी स्काउट और गाइड को आशिर्वाद और दिशनिर्देश दिया और समाज में फैली कुरितियों को दूर करने का निर्देश दिया।