Organise tournaments

Organise tournaments

#SDG_goal_4_quality_of_education #BSGHP #MOP #MOP_INDIA #BSG #BSG_INDIA #RR_Unit_GC_Solan #MOUNTAINEER_Rovers Open_Crew_Solan #organise_tournament *Description*:- आज दिनांक 8 सितंबर 2019 को राजकीय महाविद्यालय सोलन की रोवर रेंजर इकाई तथा माउंटेनियर रोवर्स ओपन क्रू के रोवर लीडर राहुल शर्मा तथा सहायक रोवर लीडर रोहित चौधरी तथा उनकी टीम द्वारा सोलन के समीप स्थित हिमगिरी कल्याण आश्रम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें रोवर रेंजर इकाई सोलन तथा माउंटेनियर रोवर्स ओपन क्रू सोलन के सदस्य द्वारा प्रतियोगिता के दौरान अलग अलग क्षेत्र में सेवाएं दी गई खेलों में कबड्डी, खो खो, कैरम बो‌र्ड, MoP के खेल बच्चों को करवाए गए तथा एक अच्छे टीम तथा लीडर के गुणों के बारे में उन्हें बताया गया दोपहर के भोजन का प्रबंध इकाइयों द्वारा किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि mister KC Sharma (MD of baghat Bank Solan) रहे तथा कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Number of participants
29
Service hours
232
Topics
Youth Programme
Personal safety
Legacy BWF
Communications and Scouting Profile

Share via

Share