National Integration camp Sirsa Haryana
India

National Integration camp Sirsa Haryana

भारत स्काउट एवम गाइड्स का राष्ट्रीय इंटीग्रेशन कैम्प सिरसा हरियाणा में 5 से 9 दिसंबर के बीच चला हुआ है। जिसमे पूरे देश के 21 राज्यों के 300 से अधिक स्कॉट्स एवम गाइड्स भाग ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य 8 स्काउट्स 8 गाइड्स 1 स्काउट मास्टर व एक गाइड कैप्टन इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश का प्रितिनिधित्व कर रहे हैं। इस कैम्प की शुरूवात पहले दिन रजिस्ट्रेशन के साथ हुई व उसी दिन शाम को देशभक्ति गीत प्रितियोगता हुई, उसके बाद अगले दिन कल्चर एक्सपोसिशन व फोक डांस कार्यक्रम हुआ, तीसरे दिन हमने रूट मार्च में भाग लिया जिसमे हमने यहां के लोकल लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता पर सन्देश दिए, इसके साथ ही शाम के समय अपने राज्य के विवाह को स्टेज के माध्यम से प्रितयोगिता में दर्शाया गया । जब आज दिनांक 8 दिसंबर को मैसेंजर ऑफ पीस का सेशन व प्रितियोगिता करवाई जा रही है। एक स्काउट व हिमाचल प्रदेश का प्रितिनिधित्व करते हुए इस कार्यक्रम व प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए मुझे गौरव महसूस हो रहा है।
Started Ended
Number of participants
1
Service hours
15
Location
India
Topics
Youth Engagement
Youth Programme
SDGS

Share via

Share