नोवल कोरोना वाइरस कोविड-19 जन जागरूकता अभियान
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़
माननीय विनोद चन्द्राकर जी राज्य मुख्य आयुक्त एवं सम्माननीय श्री कैलाश कुमार सोनी जी राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के निर्देशानुसार बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट श्री अशोक कुमार भार्गव जी, डी.ओ.सी.(स्काउट)श्री विजय यादव एवं डी.ओ.सी.(गाइड)श्रीमती बीना यादव , यूनिट लीडर डॉ. सोमनाथ यादव के मार्ग दर्शन में स्वामी विवेकानंद ओपन रोवर क्रू बिलासपुर के रोवर के द्वारा कोरोना वाइरस कोविड-19 से सुरक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए रोवर/रेंजर के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में ग्रामीणों को कोरोना से मुक्त करने के नियमित रूप से साबुन से 20 सेकण्ड तक हाथ धोने का तरीका, एल्कोहल हेण्ड सेनेटाइजर से सूखे हाथों को सेनेटाइज करना,सोसल डिस्टेंसिग और जरूरत मंदो को मास्क वितरण किया गया स्काउट/गाइड वालेंटियर के द्वारा लोगों को कोरोना से सुरक्षा बरतने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद ओपन रोवर क्रू बिलासपुर सीनियर रोवर मेट-महेन्द्र बाबू टण्डन, सुर्यकांत खूंटे, प्यारे भास्कर, शिवा टण्डन,अजित कुमार,दीपेश सोनी,ब्रजेश पटेल,भागवत पटेल,सुनील यादव,शिवा यादव,दीपक पटेल,अंकित गौरहा, भोला नायक,योगेन्द्रराज ,ललित साहू,विमल कौशिक, धीरज साहू जिले के अन्य स्काउट/गाइड सेवा में अपना पुर्ण रूप से योगदान